Breaking News

गौशालाओं में अव्यवस्थाएं, एवं सर्दी में ठिठुरते रहे गोवंश

विचार सूचक
समाजदाता विपिन द्विवेदी: जनपद फतेहपुर के बिंदकी तहसील के अंतर्गत खजुहा विकासखंड के सरकंडी गौशाला के आला अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ठंड से गौं वंशों को काऊ कोट जैसी समुचित झव्यवस्था करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, इसके बावजूद सरकंडी गौशाला में जिम्मेदारों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते गौशालाओं में व्यवस्थाओं का आलम देखने को मिल रहा है। बिंदकी तहसील के अंतर्गत खजुहा विकासखंड के सरकंडी गौशाला में अधिकारियों की अनदेखी के कारण अव्यवस्थाओं का आलम दिखाई दिया, कड़ाके की ठंड से बचाव राहत हेतु समुचित व्यवस्था नहीं दिखाई दी जिसके कारण कड़ाके की सर्दी में गोवंश ठिठुरते रहें,गौशाला में जगह-जगह गंदगी कंबर लगा दिखा, कई गोवंश बीमार होने के कारण अचेत अवस्था में बैठे एवं लेटे दिखाई दिया,एक गाय मरणासन्न हालत में थी उसे केयर टैक रस्सी बांधकर घसीटते नजर आए वही सरकंडी गौशाला में बदहाली के हालात नज़र आए। गौंव वंशों के काऊ कोट नहीं होने से गोवंश ठिठुरते हुए दिखें।