Breaking News

भक्तों ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी,5000 इनामी हांडी फोड़ कार्यक्रम हुआ संपन्न

विचार सूचक
ब्यूरो:जनपद फतेहपुर के खजुहा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंसूरपुर मैं भक्तों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी ग्राम वासियों ने मिलकर उत्सव को मनाया l वही दही हांडी फोड़े जाने को लेकर ₹5000 का इनाम रखा गया l जिसमें सभी युवा भाइयों ने भागीदारी निभाई है lकथित परिश्रम के उपरांत ग्राम मंसूरपुर के युवाओं ने 5000 इनामी दही हांडी को सभी युवाओं ने मिलकर दही हांडी को फोड़ा l

स्कोप ने लखनऊ में ‘आरटीआई अधिनियम पर राष्ट्रीय बैठक’ का आयोजन किया मुख्य सूचना आयुक्त ने स्कोप की ‘ आरटीआई अधिनियम पर राष्ट्रीय मीट’ का उद्घाटन किया !

श्री कृष्ण भगवान के विसर्जन कार्य क्रम में सभी निषाद भाइयों ने बहुत ही धूमधाम से कृष्ण जी को विदा किया, जिसमें सभी बड़े बुजुर्ग और बड़े भाइयों ने और छोटे बच्चों ने तन मन से भक्ति दिखाई lग्राम प्रधान अरविंद दुबे के नेतृत्व में हो रहे कार्यक्रम को शांति पूर्वक मनाया गया l जिस कार्यक्रम के सहयोगिकरण रामस्वरूप निषाद प्रधान पद के उम्मीदवार, सर्वेश निषाद युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष, छेड़ लाल निषाद ब्लॉक अध्यक्ष, रिंकू निषाद, अंकित निषाद युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष, बलराम निषाद जिला पंचायत पद के उम्मीदवार, रंजीत निषाद, अमर सिंह निषाद, धर्मपाल निषाद, मौजी लाल निषाद, सुनील निषाद, उदय निषाद, विजय निषाद, राम शंकर निषाद, अंकुश निषाद एवं ग्राम वासियों का सहयोग भरपूर रहा l