Breaking News

चेतावनी के बावजूद फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, अब लिया जाएगा एक्शन !

हल्द्वानी. नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन अब शक्ति से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन बात करते है लेकिन इनकी कार्रवाई जमीनी हकीकत में कुछ और ही दिखती है. फुटपाथ पर दुकानें सजी हुई हैं जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम सिर्फ कार्रवाई करते है. पर सख्त एक्शन नहीं ले पाते हैं जिस वजह से हल्द्वानी शहर में जगह-जगह फुटपाथ पर दुकानें बनी हुई है. हल्द्वानी शहर के मुख्य कालाढूंगी चौराहा, सिंधी चौराहा, एमबीपीजी कॉलेज से लेकर कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के पास भी आपको तमाम जगह अतिक्रमण देखने को मिलेगा. नगर निगम कई बार कार्रवाई भी करता है लेकिन नगर निगम की जितनी भी कार्रवाई अभी तक हुई है, सब असफल नजर आ रही है. बाजारों का हाल भी यही है. बाजारों में लोगों के चलने तक की जगह नहीं बची है.
 
                             हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि हमारे द्वारा जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और जिन लोगों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण किया है उनको हम कई बार चलानी कार्रवाई के माध्यम से उनको सचेत कर चुके हैं. लेकिन अब अतिक्रमण फुटपाथ पर नजर आएगा तो फिर हमारे द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे. वहीं नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जो लोग फुटपाथ पर कब्जा करके बैठे हुए हैं उनको कई बार हम सचेत कर चुके हैं.