Breaking News

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सघन दौरा

रामपुर व बुलन्दशहर में रू0 231 करोड़ की 76 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद रामपुर व बुलन्दशहर का सघन दौरा किया। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत उन्होने जहां, प्रदेश की खुशहाली के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला, वहीं वर्तमान परिदृश्य में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, नौजवानों व किसानों के हित में लिये गये महत्वाकांक्षी निर्णयों की भी चर्चा की। यही नहीं श्री मौर्य ने जनपद रामपुर व बुलन्दशहर में रू0 231 करोड़ की 76 परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण किया। उन्होने जनपद रामपुर में कोसी नदी पर लालपुर पुल के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की शुरूवात करते हुये कहा कि इस पुल को रू0 44 करोड़ की पुनरीक्षित लागत से पूरा किया जायेगा। इस दौरान राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी मौजूद रहे। जनपद बुलन्दशहर में उन्होने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करते हुये सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि आम जनों की समस्याओं को दृष्टिगत धमैड़ा के पास काली नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उन्होने कचहरी से चांदपुर रोड को पूर्व विधायक स्व0 विरेन्द्र सिंह सिरोही के नाम से नामकरण किये जाने की घोषणा की। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होने कहा जनता की सुविधा के लिये बुलन्दशहर अनुपपुर मार्ग का निर्माण लगभग रू0 172 करोड़ की लागत से कराया गया है। श्री मौर्य ने कहा मेजर ध्यानचन्द विजय पथ योजना के तहत जनपद बुलन्दशहर में बॉक्सिंग खिलाड़ी सतीश, क्रिकेटर भूवनेश्वर कुमार, नौकायन में एशिया में स्वर्ण पदक विजेता श्री शांति स्वरूप एवं कब्बड़ी के खिलाड़ी श्री अभिषेक सिंह के घरों तक सड़कों का निर्माण किया गया है तथा जय हिन्द वीर पथ योजना के तहत शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के पैतृक आवास तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने जनपद बुलन्दशहर में भूड़ चौराहे के समीप एवं हाई-वे मार्ग के तिराहे पर विकसित वाटिका में वृक्षारोपण करते हुये, इस हर्बल वाटिका का नाम वीर क्रान्तिकारी विजय सिंह पथिक के नाम से करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि इस हर्बल वाटिका में क्रान्तिकारियों की प्रतिमाएं स्थापित की जांय, इससे लोगों को क्रान्तिवीरों के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा, जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल आदि जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक विजेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।