Breaking News
  (थोड़ी राहत)
  (थोड़ी राहत)

द‍िल्‍लीवालों को आज गर्मी से म‍िलेगी थोड़ी राहत  (थोड़ी राहत)

नई दिल्ली. द‍िल्‍ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी एक बार फ‍िर सताने लगी है. राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, द‍िल्‍ली का मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया जो सामान्य स्तर से 5 डिग्री ज्‍यादा र‍िकॉर्ड क‍िया गया. लेक‍िन द‍िल्‍लीवालों को आज बुधवार को गर्मी से थोड़ी राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. मौसम व‍िभाग ने बुधवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्‍की बारि‍श या बूंदाबांदी होने की संभावना  (थोड़ी राहत)जताई है. अध‍िकतम तापमान भी 37 ड‍िग्री और न्‍यूनतम 27 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने का पूर्वानुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है क‍ि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ग‍िरावट र‍िकॉर्ड की जा सकती है ज‍िससे कि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को गर्मी से कुछ राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा र‍िकॉर्ड कि‍या गया. वहीं, 7 से 11 स‍ितंबर तक आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. अध‍िकतम तापमान 7 स‍ितंबर को 37 ड‍िग्री तो 8 व 9 स‍ितंबर को 36 ड‍िग्री र‍िकॉर्ड क‍िया जा सकता है. वहीं, 10 व 11 स‍ितंबर को कुछ ग‍िरावट के साथ 35 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक रहने की उम्‍मीद है.

इस बीच देखा जाए तो मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक मौसम में आर्द्रता का स्‍तर 74 फीसदी र‍िकॉर्ड क‍िया गया था जोक‍ि शाम साढ़े 5 बजे 57 फीसदी दर्ज क‍िया गया है. मौसम में हल्‍की हवा के कारण लोगों को च‍िपचिपाती गर्मी से थोड़ी राहत रही. इस कारण उमस का लेवल ज्‍यादा नहीं रहा.
इस बीच देखा जाए तो गर्मी बढ़ने के साथ वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर भी खराब होने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को रात 8 बजे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 233 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ , 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

CPCB के मुताब‍िक बुधवार सुबह 6 बजे द‍िल्‍ली का एक्‍यूआई लेवल 107 र‍िकॉर्ड क‍िया जोक‍ि मंगलवार को 125 दर्ज क‍िया गया था. यह मध्‍यम श्रेणी का माना जाता है. प‍िछले 24 घंटे के दौरान कल मंगलवार शाम 4 बजे का एक्‍यूआई 121 र‍िकॉर्ड क‍िया. गर्मी बढ़ने के साथ हवा भी खराब हो रही है ज‍िसके कारण राजधानी में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. हालांक‍ि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कुछ हवा साफ रही.

द‍िल्‍ली-NCR की हवा हो रही खराब
द‍िल्‍ली के अलावा एनसीआर क्षेत्र के शहरों की बात करें तो गाज‍ियाबाद में 95 एक्‍यूआई, गुरुग्राम में 185 एक्‍यूआई, मेरठ में 81 एक्‍यूआई, नोएडा में 123 एक्‍यूआई, ग्रेटर नोएडा में 158 एक्‍यूआई र‍िकॉर्ड हुआ जो ‘मध्‍यम’ श्रेणी का रहा है. जबक‍ि फरीदाबाद का एक्‍यूआई 90 र‍िकॉर्ड रहा. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को हवा की गुणवत्‍ता में सुधार दर्ज क‍िया गया. हालांक‍ि अभी भी द‍िल्‍ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्‍यूआई ‘मध्‍यम’ श्रेणी में बना है जोक‍ि स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए हान‍िकारक है.