Breaking News
(दिल्ली कैपिटल्स)
(दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स से हो गई बड़ी गलती!(दिल्ली कैपिटल्स)

इंग्लैंड: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रेनाडा में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और शतक जमाया. सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2024 के ऑक्शन से पहले ही रिलीज किया है. जिस तरह का प्रदर्शन सॉल्ट ने इस मैच में किया, उससे तो ऐसा ही लगता है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी  (दिल्ली कैपिटल्स) को अपने फैसले पर अफसोस हो रहा होगा.
फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (82) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए. पूरन ने 45 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के जडे़. इसके बाद इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट (नाबाद 109) की पारी की बदौलत एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच जीता. अभी वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
ऑक्शन से पहले किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले फिल सॉल्ट को रिलीज कर दिया था. फिल सॉल्ट ने ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज के बॉलर्स की कमर तोड़ दी. उन्होंने 109 रनों की नाबाद तूफानी पारी. सॉल्ट ने 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी में 4 चौके और गगनचुंबी 9 छक्के जड़े. उन्होंने कप्तान जोस बटलर (51) के साथ 115 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. बटलर ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े. सॉल्ट ने आईपीएल के पिछले सीजन में 9 मैच खेले और 2 अर्धशतकों की मदद से 218 रन बनाए.