Breaking News
Defectors and Favors

Defectors and Favors : बोलें आजम: हमने उनके लिए क्या नहीं किया, जाने पूरी खबर

रामपुर। Defectors and Favors : बोलें आजम: हमने उनके लिए क्या नहीं किया, जाने पूरी खबर… उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर में सपा नेता आजम खां ने भाजपा प्रत्याशी को दलबदलू और अहसान फरामोश कहते हुए निशाना साधा। कहा कि हमने उनके लिए क्या नहीं किया, हेलीकाप्टर से टिकट (सिंबल) मंगवाया था, फिर भी उन्होंने अहसान नहीं माना। इस दौरान आजम खां ने बिना नाम लिए नवेद मियां पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद को नवाब कहते हैं।

Defectors and Favors : आजम खां का भाजपा प्रत्याशी पर हमला

वो तीन हजार वोट पाते हैं। इससे ज्यादा वोट तो लोग नोटा को डाल देते हैं। आजम खां ने बुधवार रात बिलासपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अवाम उनके ऊपर हुए जुल्मों को न भूले और जम्हूरी तरीके से हिसाब ले। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को दलबदलू और अहसान फरामोश बताते हुए कहा कि उन्होंने उनके लिए क्या नहीं किया।

Violent Demonstration : जगह-जगह किया हनुमान चालीसा का पाठ, जाने पूरी मामला

हेलीकाप्टर से टिकट मंगाया था, मगर उन्होंने फिर भी उनका अहसान नहीं माना। इसके बाद आजम खां ने इमरजेंसी के दौरान अपने जेल जाने की कहानी भी आवाम को बताई और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया। बिना नाम लिए नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही घर से पंजे को और कमल के फूल को वोट मांगे जाते हैं।

Defectors and Favors :  कहा-वो दलबदलू और अहसान फरामोश हैं

जो अपने आप को नवाब कहते हैं वह केवल 3000 वोट पाते हैं। इससे ज्यादा वोट तो लोग नोटा को डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि मुल्क, सूबे और आप की बेहतरी के लिए उन्होंने और उनके अपनों ने क्या क्या नहीं सहा। जेल की कोठरी में 27 माह कैद रहे, सैकड़ों मुकदमे झेले। कहा कि उनके ऊपर किताब, फर्नीचर, मुर्गी, शराब की दुकान पर डकैती डालने तक के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए गए।

Prison Department : जेल में हो सकेगी वीडियो काल पर बात, जाने पूरा मामला

उन्होंने कहा कि जेल में ईडी ने उनसे तीन दिन तक पूछताछ की और ऐसे सवाल उनसे किए जिनके जवाब देते हुए उन्हें बेहद शर्म महसूस हुई। उन्होंने कहा कि वह अवाम की खातिर जेल में रहकर भी 24 घंटे में 22 घंटे काम किया करते थे, ताकि रामपुर में कोई गरीब न रह सके।