Breaking News

रेलवे ट्रैक पर मिला लोकवाणी केंद्र संचालक का शव, हत्या की आशंका पर घेरा थाना

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : औग थाना क्षेत्र के बनियनखेड़ा गांव में रहने वाले लोकवाणी केंद्र संचालक का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ l शव की बरामदगी के बाद पुलिस के सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए जाने के मुद्दे पर जनता का आक्रोश भड़क उठा l ग्रामीणों ने थाना घेरते हुए हंगामा काटा l मामला बढ़ने पर अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई l क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंची और पुलिस कप्तान की मौजूदगी में गलत मिलने पर सबको विच्छेदन गृह ले जाने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही कराई जाने की बात का भरोसा दिलाया l

केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में की गई घोषणा

तब जाकर जनता का गुस्सा शांत हो सका l बुधवार रात गोधरौली के निकट रेलवे लाइन से कैफे संचालक दीपक विश्वकर्मा का शव बरामद होने की सूचना बनियान खेड़ा निवासी पिता मुकेश को मिली l मुकेश और परिजन मौके पर पहुंच पाते, उससे पहले पुलिस ने शव को बिना पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया l जिस पर मृतक के परिजनों ने पुलिस की मिली भगत के साथ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है l दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की दखलअंदाजी के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई l जिसमें कीचकपुर निवासी गौरव सिंह तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को नामित किया गया है l

5 घंटे तक घिरा रहा थाना
पुलिस ने इस घटना को हादसा बताया l उसी के बाद ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया l थाना प्रभारी विद्या यादव को महिलाओं ने पड़कर अपमानित करने का प्रयास किया l पुलिस कर्मियों ने एसओ को अंदर सुरक्षित किया l इसके बाद दो गाड़ी पीएसी लेकर बिंदकी डीएसपी सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे l

थानेदार लाइन हाजिर
मामले को बढ़ता हुआ देखकर एसपी उदय शंकर ने तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष विद्या यादव को लाइन हाजिर कर दिया l जांच के लिए एसओजी प्रथम व द्वितीय, फील्ड यूनिट टीम व बिंदकी डीएसपी को लगाया l इसके अतिरिक्त सर्विलाँस सेल सदर डीएसपी अरुण कुमार राय ने भी जांच शुरू की l जिसमें यह निष्कर्ष निकला है की मृत्यु से पहले मृतक के मोबाइल से पुलिस को बताया गया कि दीपक की लाश पड़ी है l उसे उठा ले जाओ l

एसडीएम बिंदकी की राहत देने की घोषणा
कैफे संचालक की मौत पर एसडीएम बिंदकी अनिल कुमार ने मृतक के पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि तथा एक प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की l

केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में की गई घोषणा

बिना पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम क्यों भेजा :सवाल
जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ सरकारी कार्यक्रम पर निकली केंद्रीय राज्य मंत्री व जिले की संसद साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम थाने में देखकर दोपहर 12:00 बजे रुक गया l पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने एसओ विद्या यादव व डीएसपी बिंदकी से पूरे मामले की जानकारी ली l साध्वी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम हेतु क्यों भेज दिया गया? परिजनों तथा ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्हें ढांढस बंधाया l परिजनों ने कहा कि रेलवे लाइन से 100 को लाने वाले तथा थाने पोस्टमार्टम हाउस ले जाने वाले पुलिस कर्मियों तथा जिस वाहन से शव को ले जाया गया है उसे भी दोषी मानते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए l जिस पर मृतक दीपक विश्वकर्मा के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी तथा हत्यारों को भी बक्शा नहीं जाएगा l