Breaking News

भजीता बनकर साइबर ठग ने ठगे 10 हजार,पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, साइबर सेल कर रहीं जांच

मैनपुरी/भोगांव। थाना क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी एक युवक के मोबाइल पर फोन आया। कॉलर ने उसे भतीजा बताते हुए झांसे में ले लिया। उससे अपने खाता में 10 हजार रुपया ट्रांसफर करा लिए। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने तहरीर दी। मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।

Avatar: The Way of Water,नावी प्रजाति के लोगों की अनोखी कहानी
थाना क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी अंकित कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर को वह घर पर था। तभी उसके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह उसका चाचा बोल रहा है। कुछ घरेलू बताने के बाद उसे झांसे में लिया। कहा कि वह एक मुसीबत में है, उसे 10 हजार रुपया की बेहद जरूरत है। झांसे में आए युवक से अपने खाता में 10 हजार रुपया ट्रांसफर करा लिए। ठगी की जानकारी होने पर युवक ने फोन कर रुपया वापस मांगे तो झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है।