Breaking News

क्राइम टीम प्रभारी योगेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ आनलाइन की गयी ठगी की रकम (182334 रुपया) को आवेदक के खाते में कराया वापस !

जौनपुर- जिला, पुलिस प्रमुख द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये आनलाइन ठगी का शिकार हुए पीडित की सम्पूर्ण धनराशि को अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने व बोनस प्राप्त करने के लिये आवेदक को झाँसे में लेकर दो बार में कुल 182334 रुपये की साइबर ठगी की गयी थी। जिस पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह व उनकी टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये आनलाइन ठगी की सम्पूर्ण धनराशि (1,82,234 रु) कोआवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर व थाना साइबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया गया ।

नाम पता आवेदक – :

निलेश कुमार सिंह पुत्र बृजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी दुगौलीकला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

बरामदगी कराने वाली पुलिस टीम-

  • 1.श्री योगेन्द्र सिंह, प्रभारी थाना साइबर क्राइम जौनपुर।
  • 2.उ0नि0दिनेश कुमार, हे0का0सुखनन्दन यादव, हे0का0 अमरनाथ सिंह, का0सुगम यादव, का0सत्यम गुप्ता, का0 चन्दन यादव, का0आलोक सिंह, का0 संग्राम सिंह यादव साइबर क्राइम थाना जौनपुर।