Breaking News

देश के नए ‘डॉन’ ने मचाई खलबली(खलबली)

अहमदाबाद: गुजरात की साबरमती जेल में बंद रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने फिरौती (खलबली) के लिए कई लोगों को कॉल्स किए थे और धमकी दी थी. सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक साबरमती जेल की हाई सिक्यूरिटी सेल में बन्द रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई ने जेल में बंद रहते हुए बाकायदा टारगेट तय किए और उन्हें वीडियो कॉल पर धमकी दी.

फिरौती की ऐसी ही एक वीडियो कॉल दिल्ली के बिजनेसमैन को की गई थी. गैंगस्टर ने उस बिजनेसमैन को तस्दीक कराने के लिए वीडियो कॉल किया और दिखाया की लाॅरेंस बिश्नोई ही बोल रहा है. करोड़ो रुपए की फिरौती के लिए बिजनेसमैन को वीडियो कॉल की जानकारी दिल्ली पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद स्पेशल सेल ने लाॅरेंस बिश्नोई के खिलाफ हाल ही में एक नया मामला दर्ज किया है.

लाॅरेंस बिश्नोई को जेल में मोबाइल इस्तेमाल की छूट कैसे मिल रही?
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंजाब की भटिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई जैसे ही दिल्ली पुलिस की कस्टडी में आएगा, उससे पूछताछ के अलावा इस बार वॉइस टेस्ट भी करवाने की तैयारी है. ताकि फिरौती के लिए बिजनेसमैन को आए वीडियो कॉल में सुनाई दे रही आवाज से लाॅरेंस बिश्नोई की आवाज का मिलान कराया जा सके. पंजाब और गुजरात के जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे और किसकी शह पर कारागार के अंदर गैंगस्टर बिश्नोई को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट मिल रही है.

पुलिस और एजेंसियों को सीधे चुनौती दे रही लाॅरेंस की क्राइम कंपनी
लॉरेंस क्राइम कंपनी ताबड़तोड़ फिरौती के फोन कॉल्स कर रही है, यानी सीधे तौर पर पुलिस और एजेंसियों को चुनौती दी जा रही है. इसके पहले लॉरेंस के भाई अनमोल का दिल्ली के एक बिजनेसमैन को धमकाने का ऑडियो सामने आ चुका है. वहीं, हाल ही में गोल्डी बराड़ ने दिल्ली के एक बिजनसमैन और मशहूर सिंगर हनी सिंह को फिरौती के लिए फोन किया था.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लेगी
यानी अब बिल्कुल डी कंपनी की तर्ज पर देश की राजधानी दिल्ली के बड़े और रसूखदार लोगों को लॉरेंस क्राइम कंपनी टारगेट कर वसूली करने में जुटी है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट दिल्ली पुलिस को हाल में मिल गया था. उसे पंजाब भेज भी दिया गया है. लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के चलते आज भी भटिंडा जेल से गैंगस्टर को दिल्ली नहीं लाया जा सका है. अब उम्मीद जताई जा रही है की शनिवार या रविवार को लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया जा सकेगा.