Breaking News

भ्रष्टाचार ! किशनी से हरनागरपुर सुंदरपुर मार्ग निर्माण होते ही उखड़ना शुरू

किशनी:सड़क बनाने में मानक की अनदेखी करने पर हरनागरपुर सुंदरपुर के ग्रामीण आक्रोशित हैं।उन्होंने हाथों से सड़क को उधेड़कर लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर किया।ग्रामीणों ने मानक से सड़क न बनने पर कार्य रुकवाने की चेतावनी दी है।

विभागों में प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयं सेवकों को आजीविका से जोड़ने के लिए प्रयास !

नगर के ग्वालियर बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से हरनागरपुर सुंदरपुर के लिये मार्ग बदहाल था।विधायक ब्रजेश कठेरिया की संस्तुति पर चार किलोमीटर मार्ग 40 लाख की लागत से बनने को स्वीकृति हुआ है।दो सप्ताह से जोगी अड्डा से किशनी के राष्ट्रीय राजमार्ग तक रोड बनाने का कार्य चल रहा है।ठेकेदार ने सड़क की पटरी बनाने में जेसीबी से मिट्टी डलवाने के नाम पर खानापूर्ति की।चार दिन से रोड पर डामर पड़ना शुरू हो गया।ठेकेदार ने जल्दबाजी करते हुए सड़क पर धूल को साफ न कराकर डामर डलवाना शुरू कर दिया।इसके अलावा रोड पर हुए गड्ढों में गिट्टी डालने के नाम पर मामूली गिट्टी व मिट्टी डालकर सीधा डामर डाला जा रहा है।बुधवार को हरनागरपुर के ग्रामीणों ने खराब सड़क बनाने का विरोध किया।उन्होंने सड़क पर पड़ चुके डामर को हाथों से उधेड़कर दिखाया।ग्रामीण पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि मार्ग बनाने में किसी भी प्रकार के मानक का प्रयोग नहीं हो रहा है।उन्होंने खराब सड़क बनाने पर कार्य रुकवाने की चेतावनी देते हुए लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया।ग्रामीण जयवीर सिंह,अनिल कुमार,सनी यादव,आलोक यादव,टिंकल पाल,धनवेश यादव,सचिन यादव,अमित पाल,निर्मल पाल,अनुज यादव,संजीव पाल,रक्षपाल सिंह पाल,धर्मेंद्र यादव,दिनेश यादव,पवन यादव ने डीएम से मानकपूर्ण सड़क बनवाने की मांग की है।वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एके अरुण ने बताया कि वह अधिकारियों को भेजकर मार्ग को तय मानक से बनवाएंगे।किसी भी सूरत में मार्ग को खराब नहीं बनने दिया जाएगा।