Breaking News

Santosh Patil खुदकुशी केस में मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज !

बेंगलुरु – कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल खुदकुशी  (Contractor Santosh Patil Death) केस में आरोपी मंत्री केएस ईश्वरप्पा की प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि मेरे इस्तीफा का कोई सवाल नहीं है। ईश्वरप्पा ने कहा, ‘सुसाइड नोट झूठा प्रचार है। मैंने सीएम बोम्मई और पार्टी अध्यक्ष को सूचित किया है कि मेरे मंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है।’

मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

इससे पहले मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने बताया कि ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बोम्मई ने कहा कि वह इसको लेकर ईश्वरप्पा से बात करेंगे। वहीं, मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग की है। इससे पहले, मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Lucknow Airport पर डेढ़ करोड़ से अध‍िक का सोना बरामद !

सीएम बासवराज बोम्मई ने किया निष्पक्ष जांच का वादा

Santosh Patil
Santosh Patil

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का वादा किया है। सीएम ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की तेजी से और निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया है।

मंगलुरु में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि उडुपी के लाज में ठेकेदार संतोष पाटिल का शव मिला है। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को ईमानदारी से और पारदर्शी जांच के लिए पूरी छूट दी गई है। सच सामने आने दो।’

बोम्मई ने कहा, ‘मैंने पुलिस अधिकारियों को फोरेंसिक लैब की सहायता से व्यवस्थित, तेज, ईमानदार और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया  राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। संतोष पाटिल ने मंत्री पर उनसे काम के बदले 40 प्रतिशत कमीशन मांगा था।

 

पाटिल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी एक चिट्ठी लिखी थी। इस सिलसिले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात भी की है। डीके शिवकुमार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी। उन्होंने ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के सिलसिले में ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग की है।सीएम बासवराज बोम्मई ने किया निष्पक्ष जांच का वादा