Breaking News
(Congress )
(Congress )

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress )की 46 प्रत्याशियों सूची जारी

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress ) पार्टी ने 46 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. मंगलवार देर शाम को पार्टी हाईकमान की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया. इसमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का नाम भी शामिल है जो शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की ओर से जारी सूची के बाद हिमाचल प्रदेश चुनाव की गहमा गहमी तेज हो गई है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही यहां का सियासी पारा चढ़ गया है. मंगलवार को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की, जिसमें 46 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. कांग्रेस ने कांगड़ा की 10 विधानसभा क्षेत्रों में टिकटें आबंटित की हैं. इन नामों में नूरपुर से अजय महाजन, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, जवाली से प्रोफेसर चन्द्र कुमार, जसवां परागपुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, ज्वालामुखी से संजय रत्न, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली, शाहपुर से केबल सिंह पठानिया, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, पालमपुर से आशीष बुटेल, बैजनाथ से किशोरी लाल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने सभी पुराने चेहरों को ही दिया चुनाव में मौका दिया है.

अभी बकाया विधानसभा क्षेत्रों पर सस्पेंस बना हुआ है. इनमें देहरा, सुलह, जयसिंहपुर, इंदौरा और कांगड़ा विधानसभा में अभी भी कौन प्रत्याशी होगा इस पर पेंच फंसा है. मनाली विधानसभा क्षेत्र में भी टिकट को लेकर पेंच फंसा है. मनाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट को लेकर भुवनेश्वर गौड़ और हरि चंद शर्मा के मध्य सियासी जोर आजमाइश चल रही है.