Breaking News

कुरावली के राजकीय महिला महाविद्यालय में जी 20 शिखर सम्मेलन पर प्रतियोगिता आयोजित की गई

कुरावली,कुरावली में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय अपने विद्यालय केम्पस में शिक्षा नीति, राट्रीय कार्यक्रम और जागरूकता अभ्यांन के लिए दिन प्रति दिन कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जिसके माध्यम से प्राचार्य और वहा के शिक्षक छात्राओं और समाज को जागरूक करने में पुरजोर कोशिश करते रहते है। इसी क्रम में महाविद्यालय द्वारा ब्रस्पतिवार के दिन जी 20 शिखर सम्मेलन पर छात्राओं के बीच निबंध एवं संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ा
दरहसल आपको बताते चले कि ब्रस्पतिवार के दिन दिनांक उन्नीस जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली, मैनपुरी राजकोय में जी. 20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध एवं संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्य प्रो. संतोष कुमार द्वारा किया गया। सप्रथम सरस्वती वंदना, पुष्प और दीप ज्योति प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् डॉ. श्रीमति नीरज द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रतिभागिताओं में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं भारत द्वारा की जा रही जी.20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के महत्त्व को भी बताया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने अपनी लेखन व वाक प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया एवं जी -20 शिखर सम्मेलन में भारत की भूमिका को विस्तार से बताया। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन डॉ. संजीव पोरवाल, डॉ० नीतू अग्रवाल एवं डॉ० अंजना जादौन द्वारा किया गया प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 20.01.2023 को घोषित किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अल्पी मित्तल द्वारा धन्यवाद झापित किया गया। कार्यक्रम में कुछ वर्तिका एवं महिपाल उपस्थित रहे।