Breaking News

कोल्ड स्टोर पर छापा, नहीं मिला व्यापारियों का आलू

कन्नौज । आलू के दामों पर नियंत्रण लाने के लिए कोल्ड से निकासी पर जोर दिया गया। अधिकांश कोल्ड पर व्यापारियों का आलू डंप होने की आशंका पर छापामारी हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। कोल्ड पर सिर्फ किसानों का आलू मिला, जो 30 नवंबर तक अनुबंधित है। बुधवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर तीनों तहसीलों पर एसडीएम के साथ अफसरों ने छापामारी की। कन्नौज में एसडीएम सदर व डीएसओ, छिबरामऊ में नायब तहसीलदार व उद्यान अधिकारी, तिर्वा में एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक ने अधिकांश कोल्ड स्टोरेज देखे गए। छिबरामऊ में 11 कोल्ड पर छापामारी की गई। जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अचानक रात में निर्देश मिले थे। छापामारी की तो कहीं पर व्यापारियों का आलू डंप नहीं मिला। अधिकांश कोल्ड पर दो से तीन फीसद ही आलू मिला, जो किसानों का निकला और निकासी कर रहे हैं। कुछ बिक्री तो कुछ आलू दोबारा बोआई के लिए बीज में जाएगा। फिर भी कोल्ड मालिक व किसानों पर जल्द से जल्द आलू निकालने पर जोर दिया गया है। इससे बाजार में उपलब्धता होने से दाम नियंत्रित होंगे।