Breaking News
(SP leader)

:जहरीली शराब कांड में CM योगी ने भी बताया था सपा नेता का हाथ

आजमगढ़ । आजमगढ़ (SP leader) की MP/MLA कोर्ट ने फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक (SP leader) रमाकांत यादव इस समय न्यायिक अभिरक्षा में जेल में हैं। रमाकांत यादव के यदि राजनीतिक रसूख की बात की जाए तो वह सब पर भारी पड़ता दिख रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 1977 से 2020 के बीच उन पर आजमगढ़, जौनपुर में 46 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आरोप शामिल हैं। रमाकांत यादव पर एससी/एसटी कानून, गैंगस्टर एक्ट और उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव जब 1996 में फूलपुर विधानसभा से रमाकांत यादव के सामने चुनाव लड़ रहे थे तो वह अपना झंडा तक नहीं लगवा पा रहे थे।

माहुल में हुई जहरीली शराब कांड की विवेचना में सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम भी सामने आया है। जिला प्रशासन रमाकांत यादव पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। शराब कांड को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दो बार जब आजमगढ़ दौरे पर आए तो उन्होंने मंच से कहा था कि जहरीली शराब कांड में यहां के एक सपा नेता का हाथ है।

इसमें पत्नी रंजना यादव को निजामाबाद से 2002 में रमाकांत यादव की पत्नी रंजना यादव भी फूलपुर से जदयू के टिकट पर प्रत्याशी थीं। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1985 में पहली बार जिले की फूलपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए। तब से लगातार जिले में रमाकांत यादव का दबदबा बरकरार रहा।