Breaking News

CM कैंडिडेट के लिए पहली पसंद अखिलेश-माया, यूपी चुनाव का ओपिनियन पोल: SP को बढ़त

लखनऊ.यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक न्‍यूज चैनल के लिए सर्वे एजेंसी ने ओपिनियन पोल जारी किया है। यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर हुए इस सर्वे में सपा ने बढ़त बना रखी है। दूसरे नंबर पर बीजेपी, तीसरे नंबर पर बसपा, चौथे नंबर पर कांग्रेस है। सर्वे के मुताबिक, अभी किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है। इसके अलावा सीएम कैंडिडेट के लिए अखिलेश यादव और मायावती में बराबरी की टक्‍कर है, जबकि इसके पहले हुए सर्वे में मायावती पहली और अखिलेश दूसरी पसंद थे।
यूपी के 20 फीसदीसवर्ण वोटर्स किस ओर?
पर्सेंटेज
बीजेपी 55%
कांग्रेस 5%
सपा 15%
बसपा 9%
अन्‍य 17%
अन्‍य ओबीसी वर्ग (मौर्य, कुर्मी, कोरी) पर्सेंटेज
बीजेपी 38%
सपा 19%
बसपा 23%
कांग्रेस 5%
अन्‍य 15%
जाटव वोटर्स किस ओर? पर्सेंटेज
बीजेपी 8%
सपा 8%
बसपा 75% (2012 में 68%)
कांग्रेस 2%
अन्‍य 8%
यूपी के 18 फीसदी मुस्लिम किस ओर? पर्सेंटेज
बीजेपी 4%
सपा 62%
बसपा 18%
कांग्रेस 8%
अन्‍य 8%
यूपी के 8% अन्‍य दलित वोटर्स (गैर जाटव दलित वोटर्स) किस ओर? पर्सेंटेज
बीजेपी 16%
सपा 14%
बसपा 56%
कांग्रेस 3%
अन्‍य 11%
2012 में एेसी थी स्थित‍ि पर्सेंटेज
बीजेपी 42
सपा 228
बसपा 80
कांग्रेस 29
अन्‍य 24
यूपी में प्रियंका गांधी को लेकर लोगों की राय पर्सेंटेज
पूर्ण सहमत 19%
थोड़ा सहमत 18%
पूर्ण असहमत 14%
सर्वे के दौरान यूपी में मोदी की लोकप्रियता को लेकर लोगों से पूछे गए सवाल-
#मोदी को बारे में आप क्‍या राय रखते हैं? उनके काम से अाप संतुष्‍ट ह‍ैं या नहीं?
68 फीसदी संतुष्‍ट
22 फीसदी असंतुष्‍ट
#सवा दो साल के कार्यकाल में मोदी का कामकाज कैसा रहा?
63 फीसदी लोगों ने कामकाज को अच्‍छा बताया
23 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मोदी के कामकाज से असंतुष्‍ट हैं।
#अच्‍छे दिन आए या नहीं?
32 फीसदी लोगों ने कहा हां
52 फीसदी लोगों ने कहा नहीं
16 फीसदी लोगों ने कहा पता नहीं
#अच्‍छे दिनों को लेकर दलितों ने क्‍या कहा?
23 फीसदी लोगों ने कहा हां
55 फीसदी लोगों ने कहा नहीं
कैसे हुआ सर्वे?
– इसमें 23 जुलाई से 7 अगस्‍त के बीच 256 बूथों पर सर्वे किया गया है।
– यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर 4 हजार 452 वोटर्स से राय ली गई।
– हर वोटर से आमने-सामने से बात की गई है। लोकनीति और सीएसडीएस ने ये सर्वे किया है।