Breaking News

नागरिक मंच ने किया उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

पौड़ी । नागरिक कल्याण मंच ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नागरिक मंच के कार्यकर्ता पौड़ी में संचालित हो रहे पॉलीटैक्नीक को बंद किए जाने के निर्णय पर आक्रोशित हैं। गुरुवार को नागरिक कल्याण मंच ने जिलाधिकारी कार्यालय में राज्य सरकार व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर में संचालित हो रहे पॉलीटैक्नीक को बंद किए जाने के निर्णय पर कड़ा आक्रोश जताया। मंच के अध्यक्ष रघुबीर सिंह रावत व महासचिव केदार सिंह गुसाई ने कहा कि शहर में संचालित हो रहे पॉलीटैक्नीक में 50 छात्र अध्ययनरत हैं। ऐसे में यदि पॉलीटैक्नीक को बंद किया गया तो छात्रों के साथ अन्याय होगा। लेकिन शासन ने इन छात्रों को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नागरिक मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार भविष्य के नागरिकों को शिक्षा से दूर करने का प्रयास कर रही है। यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध स्वरूप नागरिक कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में सभासद अनीता, कमला रावत, त्रिलोक सिंह, गबर सिंह आदि शामिल थे।