Breaking News
  (चर्च)
  (चर्च)

रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाए चर्च  (चर्च)

क्रिसमस :देश-दुनिया में इस वक्त क्रिसमस की रौनक देखने को मिल रही है. लोगों ने क्रिसमस पर शानदार अंदाज में जश्न मनाया. लोग फैमिली के साथ घूमने निकले और चर्चों में प्रार्थना भी की.
क्रिसमस का जश्न रविवार रात से ही शुरु हो गया था. रविवार रात लोगों ने प्रेयर और यीशु को याद करते हुए कैरल्स गाए. हर शहर के मुख्य गिरजाघरों  (चर्च) में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
गिरजाघरों में प्रेयर में भाग लेने के बाद सोमवार की सुबह लोग दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाते दिखे. मॉल्स और हिल स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
क्रिसमस के अवसर पर लोगों ने अपने घरों को रंगीन रोशनी से सजाया और प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाते हुए सुंदर ढंग से सजाए गए पालने लगाए.
आधी रात को घंटियां बजाने के साथ ही गिरिजाघरों समेत तमाम स्थानों पर प्रभु यीशु के जन्म का जश्न मनाया गया.
क्रिसमस के दिन ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाया जाता है और शांति व सद्भाव की भावना को फिर से जागृत किया जाता है.