Breaking News
(rules)

चीन पर लगा‘अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के नियमों को बदलने’ का आरोप

चीन (rules) कम्युनिस्ट अधिकारी दुनिया के प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देकर रणनीतिक लाभ हासिल (rules) करना चाहते हैं।

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद यूरोप तनाव के बीच चीन की बढ़ती ताकत राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा है, जिस पर भविष्य निर्भर करता है।

एमआई-5 और एमआई-6 के साथ-साथ ब्रिटेन की तीन प्रमुख खुफिया एजेंसियों में से एक है। ब्रिटिश साइबर-खुफिया एजेंसी के प्रमुख जेरेमी फ्लेमिंग ने कहा, प्रौद्योगिकी न केवल अवसर, प्रतिस्पर्धा व सहयोग का एक क्षेत्र बन गई है,

बल्कि यह नियंत्रण, सिद्धांतों व प्रतिष्ठा के लिए युद्ध का मैदान भी बन गई है। चीन के तथाकथित खतरे की बात करते रहने से टकराव की स्थिति पैदा होगी। इससे किसी को फायदा नहीं होगा और अंतत: कई प्रतिकूल प्रभाव सामने आएंगे।