Breaking News
Chhattisgarh government announced

Chhattisgarh government announced : सीएम बघेल ने सदन में की घोषणा, जाने पूरी खबर

रायपुर। Chhattisgarh government announced : सीएम बघेल ने सदन में की घोषणा, जाने पूरी खबर… राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम राज्य विधानसभा में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले अनुपूरक बजट के मांग प्रस्तावों पर हुई बहस का जवाब देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘10,000 नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 1998 से अब तक राज्य सरकार 14,000 शिक्षकों की भर्ती की है…।’’ बघेल ने कहा कि पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही 163 सचल (मोबाइल)पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू की जाएंगी, जिसके लिए अनुपूरक बजट में 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

Chhattisgarh government announced : छत्तीसगढ़ सरकार जल्द करेगी 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की भर्ती

उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)की दुकानों के संचालकों को सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत डीलर मार्जिन राशि देने के लिए 266 करोड़ रुपये, कोरबा, कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कालेजों और बिलासपुर में एक कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 250 करोड़ रुपये तथा आदिवासी क्षेत्रों में ‘देवगुडी’ और ‘घोटुल’ की स्थापना के लिए 25.50 करोड़ रुपयेका प्रावधान किया गया है।

Irregularities in transfers : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर, जाने फिर….?

देवगुडी आदिवासियों के पूजा स्थल हैं, जबकि घोटुल एक परंपरा है जिसके अनुसार युवा लड़के और लड़कियां घोटुल नामक स्थान पर कोई भी त्योहार मनाने आते हैं और वे वहां अपना जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा राज्य को मिलने वाले वित्तीय संसाधनों को कम करने के बावजूद, वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य की राजस्व प्राप्ति 79,688 करोड़ रुपये थी, जिसमें राज्य से 41,000 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति शामिल है।

Chhattisgarh government announced : जबकि केंद्र से यह 38,688 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था

जबकि केंद्र से यह 38,688 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान, राज्य सरकार ने 2021-22 की पहली तिमाही में जन कल्याण कार्यों और पूंजीगत व्यय के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का बाजार ऋण लिया था।

National Democratic : द्रौपदी मुर्मू संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखेंगी?….

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऋण राशि में से 3000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। चर्चा के बाद विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 2904.42 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। पहले अनुपूरक बजट के पारित होने के साथ, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल राज्य बजट का आकार बढ़कर 1,15,507 करोड़ रुपये हो गया है।