Breaking News

केंद्रीय संचार ब्यूरो, मैनपुरी के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण विषय के प्रचार-प्रसार अभियान का आज से शुभारंभ

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,मैनपुरी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय एकता दिवस और नौ साल- सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर तीन दिवसीय प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान प्रचार रथ की शुरुआत डॉ लव मोहन,एमडी,सुदिति ग्लोबल अकादमी,मैनपुरी ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का क्या योगदान है इसको भी आप चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जान सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव सैकड़ो लोगों ने लिया भाग

इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो,मैनपुरी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयकिशन परिहार ने बताया कि यह प्रदर्शनी सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित है। उनके द्वारा जो कार्य भारतवर्ष के लिए किया गया है उसका वर्णन इस चित्र प्रदर्शनी में है।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य जयशंकर तिवारी,प्रिया दुबे,बरखा शर्मा,
ऋतु कुशवाह के साथ अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।