Breaking News
फ़ोटो-किशनी थाने पर शांति कमेटी की बैठक में मौजूद एसडीएम व सभ्रांतजन

सदभावना और प्रेम के साथ मनाएं नवरात्रि व रमजान का त्यौहार-एसडीएम,सदभावना और प्रेम के साथ मनाएं नवरात्रि व रमजान का त्यौहार-एसडीएम

किशनी,सोमवार को थाने पर धर्मगुरुओं व सभ्रांतजनो की बैठक आयोजित हुई।बैठक में एसडीएम ने दोनों समुदायों से शांति व्यवस्था बनाये रखने व सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की।

रमजान व नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सोमवार को थाने पर आयोजित बैठक में एसडीएम राम नारायण में कहाकि दो दिन बाद नवरात्रि व रमजान के महीने की शुरुआत हो रही है।सभी लोग किसी प्रकार की टिप्पणी या भड़काऊ बात दूसरे धर्म के प्रति न करें।दोनों समुदायों के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैलने दें जिससे माहौल खराब हो।माहौल खराब करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम ने नगर पंचायत से नगर की सफाई व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए।इस मौके पर एसडीएम न्यायिक नितिन कुमार,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम गीतम सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता,रमाशंकर तिवारी,राजीव गुप्ता,सुखदेव तोमर,महेंद्र पाल सिंह,सूर्यप्रताप चौहान,सहदेव चौहान,शिवानू चौहान,नौरतन यादव,महेश शाक्य,श्रीकांत शाक्य,नरेंद्र शाक्य,सोनू गुप्ता,रामयज्ञ गुप्ता,सतेंद्र गौर,मोहम्मद सत्तार,अम्बिकेश तिवारी,ओम अवस्थी,कौशलेंद्र चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।