Breaking News

खेत पर गए किसान की बाइक चोरी,मुकदमा दर्ज

किशनी।थाना क्षेत्र के एक गांव खेतों पर फसल देखने गए किसान की बाइक चोरी हो गई। किसान ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी।

बुढौली निवासी रामकुमार पुत्र खचेरमल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बयाया कि वह अपनी बाइक से खेतों में खड़ी फसल को देखने गए थे। बाइक को खेत किनारे सड़क पर खड़ा कर दिया था। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज

किशनी।थाना क्षेत्र ने एक गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने परिवार के ही नामजदों पर मारपीट करने की तहरीर दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ख्वाजापुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पुत्र किशन सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते ही बताया कि वह अपने बाबा कालीचरण से बात कर रहा था, तभी चाचा मनोज व अवनीश ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

छत पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर सास बहू को जमकर पीटा,मुकदमा दर्ज

किशनी।नगर के मौहल्ला गढ़ी में दबंगों ने पहले महिला के छत पर कूड़ा फेंका और जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला और बचाने आई बहू को भी जमकर पीटा जिससे दोनों के चोटें आईं है।
मौहल्ला गढ़ी निवासी कैलासी देवी पत्नी स्व0 रामेश्वर दयाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसी सर्वेश पुत्र भगवान दास और छुटकन पुत्र सर्वेश जाटव, पिंकी पत्नी सर्वेश ने छत पर कूड़ा, कचरा फेंक दिया जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने महिला को गालियां देते हुए मारपीट कर दी बचाने आई उसकी बहू मनीषा पत्नी बीरू को भी जमकर पीटा जिससे दौनोंं सास, बहुओं को चोट आई है। पीड़िता ने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।