Breaking News
(opposition unity )
(opposition unity )

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज,हो सकता है के अहम मुद्दे पर फैसला

Bihar:आज कैबिनेट की मीटिंग है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसमें शिक्षा, रोजगार, भवन निर्माण समेत कई एजेंडो पर मुहर लग गई। नई शिक्षक नियमावली का विरोध करने रहे अभ्यर्थियों की नजर भी इस कैबिनेट मीटिंग पर है। उनको उम्मीद है सरकार उनकी मांगों को मान लिया जाए। आज की मीटिंग में विभागों में पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिल सकती है।इधर, 2 मई को हुई कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक नियुक्ति नियमावली के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए इस नई नियमावली के तहत नियुक्ति के लिए पदों की औपचारिक स्वीकृति दी गई थी। बैठक में 1,78,026 पदों की स्वीकृति दी गई। इसमें पहली से पांचवीं तक के 85477, छठी से आठवीं तक के 1745,नवीं.दसवीं के लिए 33186 और 11वीं.12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है। इस कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी थी।