Breaking News
Yogi Adityanath Warns To Protesters Of CAA In Agra
www.vicharsuchak.in

CAA: योगी ने प्रदर्शनकारियों को चेताया, विरोध के नाम पर हिंसा फैलाई तो होगी देशद्रोह की कार्रवाई

नागरिकता कानून के विरोध में जगह-जगह किए जा रहे प्रदर्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर तल्ख हैं। उन्होेंने कोठी मीना बाजार की रैली में साफ संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है। कहा कि पुलिस प्रशासन की इन पर नजर है।अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देशविरोधी नारे नहीं लगने दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने मुद्दों का समाधान किया है, गरीबों को आयुष्मान से उपचार दिया है, आवास दिए जा रहे हैं, शौचालय दिए हैं, किसान को सम्मान निधि मिल रही है। हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कि लिए काम कर रहे हैं।

शरणागत की रक्षा करना भारतीय संस्कृति है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ताकत यह है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव होता है तो लोग कहते हैं कि भारत मध्यस्थता कर इसे दूर कर सकता है।

प्रदर्शन पर पुलिस की नजर

सीएए के समर्थन में जुटे भाजपा के दिग्गज
सीएए के समर्थन में जुटे भाजपा के दिग्गज

सपा, बसपा, कांग्रेस पर बरसे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होेंने कहा कि तीनों की दुकानें बंद हो गई हैं। इसलिए हताशा में भ्रम फैला रहे हैं।

नड्डा की तारीफों के पुल बांधे
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में जेपी नड्डा की तारीफों के पुल बांध दिए। बोले कि नड्डा जब स्वास्थ्य मंत्री थे, तब यूपी को दो एम्स दिए, 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज दिए, कैंसर संस्थान दिया, 43 जनपदों के जिला अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा दी।

केंद्र के अच्छे कार्यों से विपक्षी बौखला गए हैं: मौर्य
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करके गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई का कार्य किया है। पहले कोई भी भारतीय जम्मू-कश्मीर में एक इंच भूमि नहीं खरीद सकता था, आज कोई भी जमीन खरीद सकता है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाए जाने का सीधे तौर पर विरोध नहीं कर सके तो वह सीएए को लेकर विरोध करने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को उत्पीड़न से निजात दिलाई। इस दौरान उन्होंने रैली में आए लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि वह नागरिकता कानून के समर्थन में हैं या नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र किया और कहा कि अयोध्या में भी मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है।

विपक्षी दलों ने फंडिंग करके फैलाई हिंसा: स्वतंत्रदेव
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भाजपा या राजग के बहुमत की विजय नहीं है, बल्कि यह भारतीयता की विजय की अभिव्यक्ति है। यह कानून भारतीय लोकतंत्र में जनमत के विश्वास की विजय की अभिव्यक्ति है। भारतीय लोकतंत्र में मूल्यों के विजय की अभिव्यक्ति है।

भारत के वैदिक कालीन से सिद्धांत ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ के विजय की अभिव्यक्ति है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के विजय की अभिव्यक्ति है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह कानून देश व मानवता के हित में है, लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा भ्रम फैला रहे हैं। पिछले तीन साल से प्रदेश में दंगा नहीं हुआ, लेकिन विपक्षियों ने फंडिंग करके प्रदेश में दंगा फैलाने का कार्य किया।

योगी सरकार ने सिर्फ तीन दिन में ही दंगाइयों को रोक दिया और वे घरों में दुबक गए। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस प्रदेश में आग लगाने का काम कर रहे हैं।