Breaking News

लंबित राजस्व वादों का प्राथमिकता से कारण निस्तारण : सी. इंदुमती

विचार सूचक,ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर:राजस्व वादों के निस्तारण के संबंध मैं बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमतीकी अध्यक्षता में संपन्न हुई lउन्होंने कहा कि उपजिलाअधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,अपने से संबंधित राजस्ववाद को काफी मीना से लंबित हैं उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए l इसके लिए रोस्टर बनाकर अपने-अपने कोर्ट में दोनों बच्चों की सुनवाई करके नियम अनुसार वादों का निस्तारण करें और इसकी निगरानी अपर जिला अधिकारी (वित्त /राजस्व ) साप्ताहिक समीक्षा करें और रिपोर्ट से अवगत कराये l उन्होंने कहा कि अभिवादित राजस्व वादों को निस्तारण समयबद्धता के साथ ही हाल में किया जाए l उपजिला अधिकारी,तहसीलदार, नायक तहसीलदार, शासन की मनसा अनुरूप प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक अपने-अपने कार्यालय में बैठकर आम जनमानस की शिकायतों को सुने और उनका निस्तारण नियम अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें l उन्होंने कहा कि अपने-अपने कोर्ट का मुहाना कर संबंधित पत्रावलियों को अवश्य देखें और साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराये l लेखपाल, कानूनगो,द्वारा लगाई गई रिपोर्ट क्षेत्र में क्रॉस वेरिफिकेशन भी करें l संपूर्ण तहसील समाधान दिवस एवं संपूर्ण थाना समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यकता अनुसार क्षेत्र में जाकर नियम अनुसार शिकायतों का निस्तारण कराये और फोटो सहित रिपोर्ट से अवगत कराये l

पराली को समीपवर्ती गौशाला को दान करें, गौशाला तक लाने, ले जाने का व्यय भार पंचायत वहन करेगी-जिलाधिकारी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त- राजस्व ) विनय कुमार पाठक, अपर जिला अधिकारी( न्यायिक )धीरेंद्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, यूपी जिला अधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य, एसओसी चकबंदी, एआईजी स्टांप, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l