Breaking News

बीएसएनएल(बीएसएनएल) कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रही सैलरी

पटना:भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल (बीएसएनएल) बिहार में दो जगहों पर अपनी जमीन बेचेगा। इसके अलावा करीब पंद्रह जगहों पर भवनों को किराये पर दिया जाएगा। लगातार घाटे में चल रहे बीएसएनएलको संकट से उबारने के लिए यह किया जा रहा है। बीएसएनएल बिहार ने यह फैसला ले लिया है। केंद्रीय मुख्यालय ने भी इसकी हरी झंडी दे दी है। राजस्व की कमी के चलतेबीएसएनएलकर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं मिल पा रही है। इस कारण कई कर्मचारी बीएसएनएल को छोड़कर जा चुके हैं।

बीएसएनएल ने राजधानी पटना में जिन दो जगहों के भूखंड बेचने का फैसला लिया है, उसमें ट्रांसपोर्ट नगर की 18 हजार वर्ग फीट और किदवईपुरी की 27 हजार वर्ग फीट जमीन है। इन दोनों भूखंडों के अलावा अन्य आठ खाली प्लॉट को भी बेचने की तैयारी की जा रही है।

मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की योजना है कि खाली जमीनों को बेचकर उपयोग किया जाए ताकि बीएसएनएलको राजस्व की प्राप्ति हो। बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक महेन्द्र सिंह धाकड़ के अनुसार कर्मचारी कम होने के कारण बुद्धमार्ग, बिहारशरीफ, टेलीफोन भवन, पटेल नगर सहित कई कार्यालयों में अब निजी कंपनियों का कार्यालय खोला जाएगा।

 

ट्रांसपोर्ट नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास उपकरण रखने का स्टोर है। इस टेलीफोन एक्सचेंज से दक्षिण पटना के कई इलाके जुड़े हुए हैं और 25 मोबाइल बीटीएस वहीं से जुड़े हैं। लॉन्ग डिस्टेंस ट्रांसमिशन लिंक भी ट्रांसपोर्ट नगर बीएसएनएलएक्सचेंज से ही गुजरता है। यहां पर किसी तरह की छेड़छाड़ से पूरे बिहार कीबीएसएनएल सेवा प्रभावित हो सकती है। वहीं किदवईपुरी बीएसएनएल कार्यालय से बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र से लेकर बेली रोड भी जुड़ा हुआ है।

बीएसएनएल बिहार परिमंडल में आज से दो साल पहले चार हजार कर्मचारी थे। वर्तमान में मात्र दो हजार कर्मचारी रह गए हैं। कर्मचारी कम होने से कई बिल्डिंग खाली हो गए हैं। बीएसएनएल की खराब होती सेवा के कारण लगातार उपभोक्ताओं की संख्या कम हो रही है। अभी बिहार में बीएसएनएल मोबाइल के 32 लाख उपभोक्ता हैं। लगभग आठ लाख उपभोक्ता घट गए हैं जबकि एयरटेल के 03 करोड़ 75 लाख और जियो के साढ़े तीन करोड़ उपभोक्ता हैं।

कई महीनों का वेतन है बकाया

घाटा झेल रहे बीएसएनएलमें कर्मचारियों को दो-दो महीने पर वेतन दिया जाता है। यही नहीं, कई तरह की सेवाएं भी बीएसएनएल ने बंद कर दी हैं। पूरे देश में इस साल 5जी सेवा लांच होने जा रही है। मगर बिहार बीएसएनएल को 4जी सेवा भी मय्यसर नहीं है। इस साल बीएसएनएल बिहार के बदले ओडिशा को 4जी सेवा के उपकरण दे दिए गए।