Breaking News
( बीआरएस)
( बीआरएस)

24 घंटे में बीआरएस और नई नियुक्ति भी.( बीआरएस)

अरुण गोयल: लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार (9 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो शनिवार से ही प्रभावी हो गया. अभी यह पता नहीं चला है कि अरुण गोयल ने इस्तीफा क्यों दिया. अरुण गोयल ने 18 नवंबर, 2022 को स्वैच्छिक रिटायरमेंट  ( बीआरएस) लिया था और एक दिन बाद ही उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. आइए जानते है, आखिर कौन हैं अरुण गोयल?

आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. अरुण गोयल के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर भी कर लिया है. अरुण गोयल के इस्तीफे को कानून और न्याय मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है. बता दें कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे है. गोयल ने 18 नवंबर, 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और इसके अगले ही दिन उनको चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया था. गोयल ने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी वजह का पता अभी नहीं लग पाया है.

गोयल मूलरूप से पटियाला के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पटियाला में ही की थी. वह बीए के टॉपर भी रहे हैं. आईएएस बनने के बाद गोयल पंजाब के अलावा केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर तैनात रहे हैं. 37 सालों से ज्यादा की सर्विस पूरी करने के बाद गोयल भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए.