Breaking News
(bomb):

चीन के ग्वांगझू जा रहे ईरानी विमान में बम से हड़कंप

चीन (bomb) जा रहे ईरान के विमान में बम (bomb) की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान दिल्ली के एयरस्पेस की ओर बढ़ रहा था, तभी एयरलाइंस की ओर से इसमें बम होने की सुचना मिली । बम की सूचना को लेकर महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी से संपर्क किया था विमान को तत्काल दिल्ली में उतारने की इजाजत मांगी गई।

दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने का सुझाव दिया। ईरान महान एयरलाइंस की एयरबस 340N दिल्ली में नहीं रुकती है। क्योकि ईरान, पाकिस्तान व भारत के हवाई क्षेत्र से होते हुए चीन जाती है। एयरलाइंस को जैसे ही विमान में बम होने की सूचना मिली पायलट को दिल्ली में उतरने की सलाह दी गई।

विमान में बम की सूचना मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। भारतीय वायुसेना को तत्काल अलर्ट किया गया। इसी बीच, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान इसके पीछे लगाए । इस पूरे मामले को लेकर ईरान की महान एयरलाइंस ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। उड़ान की सुरक्षा बनाए रखने और यात्रियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए हैं। एयरलाइंस के अनुसार फ्लाइट चीन के ग्वांगझू में तय समय पर सुरक्षित रूप से उतर गई।