Breaking News

ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया

( रामजी लाल गोस्वामी),मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): उ.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत कौशल विकास मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड किशनी में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किशनी विशाल बाल्मीकि ने द्वीप प्रज्वलन कर किया, उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी, मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया। मेले में 08 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं के साक्षात्कार के माध्यम से 103 चयन किया गया है, मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 286 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे 103 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक रवि भूषण, जिला कौशल प्रबंधक फिरोज खान, अभिषेक चौरसिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव कुमार यादव, आईटीआई किशनी का समस्त स्टाफ सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।