Breaking News

बीजेपी ने वापस लिया अविश्वास प्रस्ताव ,संसद में जमकर बरसे केजरीवाल !

New Delhi:दिल्ली विधानसभा में बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाई और फिर उसे वापस ले लिया. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा किए ऐसे समय में जब भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में जनतंत्र को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज सदन की घटना महत्वपूर्ण है. भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था. लोगों को लगा कि ऐसे में कैसे लाएंगे जबकि आठ ही विधायक हैं और 14 ज़रूरी होते हैं. तब उन्होंने कहा था कि छह की व्यवस्था हो गई है. तब मैंने अपने सभी विधायकों से बात की, सबने कहा कि धमकियां आ रही हैं. 65 मिनट की चर्चा हुई, और इसमें से 35 मिनट विपक्ष की मिला है. संख्या के हिसाब से सात मिनट मिलने चाहिए थे. 2025 तो छोड़ो, 2050 का चुनाव भी नहीं जीत पाओगे. केजरीवाल ने कहा किए 2017 में कहते थे कि 21 को डिस्क्वलिफ़ाई कर देंगे और फिर सरकार गिरा देंगे. सन 2017ए 2019ए 2020 सब में कोशिश कर ली कुछ नहीं हुआए अब कोशिश मत करना यार.

रसूखदार नहीं लगाने दे रहे दरवाजा पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

केजरीवाल ने कहा किए तमिलनाडु में हमने स्टिंग देखा. मेरे पास केसीआर का कॉल आया कि आपकी सरकार गिरने वाली है. लेकिन मैंने कहा कि कुछ नहीं होगा. अगर थोड़ी भी शर्म हो तो अब कोशिश मत करना. हमारे सब एमएलए हीरा हैं, एक भी नहीं बिका जेल भी जाना पड़े तो जाना. मैं बड़े से बड़ा वकील दे दूंगा, तुम्हारे घर का भी ख़्याल रखूंगा.हम जो कहते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। जालंधर उपचुनाव भी लड़ेंगे और वहां भी जीत की उम्मीद है।