Breaking News

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को तब तक सदन में बोलने नहीं देंगे-BJP

नई दिल्‍ली: राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर संसद में हंगामे के बीच लगातार दूसरे दिन लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. भाजपा के सूत्रों ने आज कहा कि वे, जब तक कि वह लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते. संसद के दोनों सदनों को आज फिर से स्थगित कर दिया गया. भाजपा सांसद ज़ोरदार नारों के बीच, राहुल गांधी से कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.

फौजी को अपने पड़ोसी सैन्य कर्मी की पत्नी की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार किया

विपक्षी दल भी कई मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि आज सदन की कार्यवाही के ऑडियो को म्यूट कर दिया गया, जबकि संसद के अंदर अफरातफरी मची हुई थी. कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस आरोप को दोहराते हुए कि संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन म्यूट कर दिए गए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया.राहुल गांधी को आज दूसरी बार लोकसभा में देखा गया, क्योंकि उनकी टिप्पणियों पर विवाद छिड़ हुआ है, लेकिन सदन को अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया गया, इससे पहले कि कोई कामकाज हो पाता. राहुल गांधी ने कहा है कि वह सदन के अंदर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहते हैं, लेकिन भाजपा इस पर अड़ी है कि वह पहले माफी मांगें.

कभी कढ़ी को पिया है,एक कटोरी से नहीं भरेगा मन और दूसरी कटोरी की करेंगे डिमांड

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की टिप्पणी को “घृणित और गंभीर अपमानजनक” बताते हुए कहा कि संसद में जाने से पहले गांधी को बाहर माफी मांगनी चाहिए. उन्‍होंने ट्वीट किया- “यह दुख की बात है कि 1 परिवार पर अहंकार संसद के संस्थान से ऊपर है? राहुल ने विदेशी धरती पर विदेशी हस्तक्षेप की मांग कर हमारी संप्रभुता के खिलाफ एक घिनौनी और गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अगर वह संसद के प्रति गंभीर हैं, तो उन्हें संसद का सहारा लेने से पहले तुरंत बाहर माफी मांगनी चाहिए थी. आप संसद को कमजोर नहीं कर सकते और फिर इसका सहारा नहीं ले सकते. पहले माफ़ी मांगो देश से.”