Breaking News
( Corona)
( Corona)

कोरोना ( Corona)के नाम पर राजनीति कर रही है भाजपा: कांग्रेस

नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज बदरपुर बॉर्डर होते हुए राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई. ​तमिलनाडु से शुरू हुई यह यात्रा अपने 108वें दिन राष्ट्रीय राजधानी पहुंची है. इस दौरान तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से होकर भारत जोड़ो यात्रा गुजर चुकी. दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस अपनी इस यात्रा के साथ विपक्षी दलों के नेताओं को जोड़कर 2024 के लिए पूरा दमखम दिखाएगी. विरोधी दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है. हरियाणा में डीएमके नेत्री कनिमोई यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं.

पूर्व विधायक एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जयकिशन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए विभिन्न समुदायों के साथ मिलकर तैयारी की थी. वाल्मीकि वीर सेना, वाल्मीकि चौधरी सरपंच कमेटी, आम्बेडकर वीर सेना, भूमिहीन संघर्ष समिति, बंजारा महासभा, जाटव महासभा आदि ने मिलकर बदरपुर से आश्रम चौक लालबत्ती तक राष्ट्रीय राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया. इस रास्ते में तीन बड़े-बड़े पंडाल और स्टेज बनाए गए थे. यात्रा के स्वागत के लिए साधु-संत, ब्राह्मण, पुरोहित के अलावा डीयू एवं आईपी यूनिवर्सिटी के छात्र भी मौके पर जुटे.

भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक जयराम रमेश ने कोरोना ( Corona) संक्रमण को लेकर केंद्र की ओर भेजे गए पत्र के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं मास्क पहनूंगा. पीएम ने आज संसद में मास्क पहना था, लेकिन बाद में उनके चेहरे पर मास्क नहीं था. हम मेडिकल एविडेंस के आधार पर सरकार द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. भाजपा COVID पर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.’ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘सवाल उठाना सरकार का काम नहीं है, बल्कि जवाब देना, नियम बनाना और प्रोटोकॉल की घोषणा करना सरकार का काम है. हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. उन्हें हवाईअड्डों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की घोषणा करनी चाहिए. वे केवल राजनीति कर रहे हैं.’

अभिनेता कमल हासन भी दिल्ली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के सदस्य और कांग्रेस के शीर्ष नेता भी राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करेंगे. पिछले हफ्ते मक्कल निधि मय्यम (एमकेएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा था कि वह 24 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में 40 से 50000 यात्रियों के शामिल होने की संभावना है. आपको बता दें कि अब तक इस यात्रा को कई मशहूर लोगों ने अपना समर्थन दिया है, जिनमें अभिनेता, अभिनेत्रियां, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री शामिल रहे हैं.