Breaking News

बिल्लू: यार एक बता ‘I am going to toilet’ का क्या मतलब होता है?

चुटकुले:दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे चुटकुले न पसंद हो। हसंना सभी को पसंद होता है, इससे आप फौरन अच्छा महसूस करते हैं, आपके दिल को शांति तो मन को सुकून पहुंचता है। यहां तक कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि हंसने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और आप लंबी उम्र जी सकते हैं। हंसी शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ाती हैं और हमारे दिल को हेल्दी रखती है। हमारे दिमाग़ को स्ट्रेस और तनाव से कुछ देर राहत भी मिलती है।

1. बिल्लू: यार एक बता ‘I am going to toilet’ का क्या मतलब होता है?

गोलू: मैं शौचालय जा रहा हूं।

बिल्लू: ऐसे कैसे जाएगा.. पहले इसका मतलब बता कर जा…

जिससे भी पूछो उसको शौचालय लग जाती है।

2. चंटू: यार मुझे यकीन नहीं हो रहा है की तूने मुझे अपने घर बुलाकर इतनी बढ़िया दावत दी ।

बंटू: ये तो मेरा फर्ज था दोस्त

चंटू: मुझे एक चीज समझ नहीं आई यह तेरा कुत्ता मुझे देख के भौंक क्यों रहा है ?

बंटू: लगता है इसने अपनी प्लेट पहचान ली है… इससे पहले की काटे जल्दी से खिसक ले

3. पप्पू: यार कल तो तू बहुत मायूस था… आज इतना खुश कैसे है ?

टप्पू: कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी।

पप्पू: अच्छा आज इतना खुश क्यों है… उसने साड़ी वापस कर दी क्या ?

टप्पू: नहीं यार…मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है।

सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है।