Breaking News

मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलते दवाओं की खरीद के बिल

कुरावली : एक तरफ शासन ने जहां जीएसटी कर चोरी रोकने के लिए सभी वस्तुओं की खरीद पर विक्रेता द्वारा आवश्यक रूप से बिल दिए जाने का प्रावधान बनाया है वहीं नगर के मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी मरीज को दवा खरीदने पर बिल नहीं देते। जिससे एक तरफ महगी दवाओं का प्रचलन बढ़ रहा है वहीं जीएसटी की भी चोरी हो रही है। इसके कारण नगर के लोगों में रोष व्याप्त है।

किसानो की समस्याओं को नहीं सुन रही है वर्तमान सरकार

शासन द्वारा जीएसटी कर प्रणाली लागू कर सभी दुकानदारों को आवश्यक रूप से खरीददारों को बिल दिए जाने का प्रावधान किया गया था। बिल न दिए जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। लेकिन नगर में संचालित लगभग सभी मेडिकल स्टोरों पर मरीजों अथवा उनके तीमारदारों द्वारा दवा खरीदने पर मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा किसी प्रकार का बिल नहीं दिया जाता। जिसके कारण जीएसटी की तो चोरी हो ही रही है साथ में किफायती दवाओं के स्थान पर महगी दवाएं देकर गरीब मरीजों का शोषण भी किया जा रहा है। यह लूट गरीब लोगो की जेब से लूट का काम करती है जिसके कारण लोगों में रोष व्याप्त है।