Breaking News
(Bihar )
(Bihar )

तमिलनाडु में बिहार (Bihar )के मजदूरों पर हमला?

चेन्नई. तमिलनाडु में बिहार (Bihar ) के मजदूरों पर हुए कथित हमले को लेकर सियासी हंगामा शुरू हो गया है. इस बीच स्टालिन सरकार ने हमले की घटना को झूठा बताया है. राज्य सरकार के श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे मजदूरों पर हमले की खबर झूठी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जो इस तरह की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. शुक्रवार को प्रेस रिलीज में कहा कि उत्तर भारत के मजदूरों को तमिलनाडु में कोई खतरा नहीं है. वो बहुत ही अच्छी तरह से राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं.

मंत्री ने आगे कहा, ‘बड़ी औद्योगिक और छोटी औद्योगिक कंपनियां कई वर्षों से तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं और कई राज्यों के श्रमिक शांतिपूर्ण माहौल में काम करने के लिए यहां आते हैं और राज्य के विकास में बहुत योगदान देते हैं.’ प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दुर्भावनापूर्ण खबर फैलाई जा रही है कि उत्तर भारत के मजदूरों पर तमिलनाडु में कुछ जगहों पर गलत इरादे से हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु में उत्तर भारत के लोगों सहित हर कोई जानता है कि इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है.’

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रवासियों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को तमिलनाडु भेजा जा रहा है. सीएम कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर कथित हमले को लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हाई लेवल समीक्षा बैठक की.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है. मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे प्रदेश के श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.’