Breaking News
(Great game):

पटल परिवर्तन के नाम पर चल रहा बड़ा खेल

आजमगढ़ । UP में स्वास्थ्य विभाग (Great game) में हुए गड़बड़झाले के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने चार दिन पहले बड़ी कार्रवाई की है। आजमगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग में हो रहे गड़बड़झाले के बारे में जिले के सीएमओ डॉ. इन्द्रनारायन तिवारी का कहना है कि अभी हमारे पास इस तरह की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। चार लोगों को निलंबित (Great game) भी किया गया है।

ऐसी कार्रवाई के बाद आजमगढ़ जिले में जौनपुर से ट्रांसफर होकर आए तीन बाबू जिले में स्वास्थ्य विभाग में तबादले कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में पटल परिवर्तन के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। इसमें वार्ड ब्वाय से लेकर स्वीपर तक के तबादले किए जा रहे हैं। ट्रांसफर के लिए सिर्फ धन उगाही हुई। समूह, ग,घ, के कर्मचारियों का भी तबादला किया गया। इसके लिए पांच हजार से लेकर 25 हजार तक लिया गया।

जौनपुर से आए तीन बाबू संजय श्रीवास्तव, मदन गोपाल श्रीवास्तव और बांकेलाल सोनकर पैसे के चक्कर में ट्रांसफर कर रहे हैं और इससे सभी परेशान है। कई स्वास्थ्य कर्मियों का कई बार यहां से वहां ट्रांसफर किया जा रहा है।

आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में हो रहे ट्रांसफर पर सीएमओ डॉ. इन्द्र नारायन तिवारी ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जिले में यदि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या की बात की जाय तो वह कुल मिलाकर 96 है। इसमें से 24 सीएचसी और 72 पीएचसी हैं। यहां पर बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात हैं। ऐसे में पटल परिवर्तन के नाम पर तबादले किए जा रहे हैं, जो जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं।