Breaking News

भवन बनाने के लिए बनी भामाशाहों की समिति

जोधपुर । जोधपुर जिलों (Committee) से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। एम्स में राज्य भर से इलाज के लिए लोग आते हैं। ऐसे में एम्स के आस-पास होटल की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों व अटेंडेंट को परेशान होना पड़ता है। वही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रुकने को व्यवस्थाएं (Committee) की जाएंगी। घर जैसे वातावरण, घर जैसा खाना दिया जाएगा।

भामाशाहों के सहयोग से 2018 में रामसुख नगर 11, एम्स रोड पर 800 गज का एक प्लॉट खरीदा। जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ थी।। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ भव्य राम मंदिर की नींव रख रहे थे, उधर एम्स के पास रामसुख नगर में भामाशाहों ने आरोग्य भवन की नींव रखी।

http://क्रिकेट खेल रहे एक निजी कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

आरोग्य भवन के लिए 150 से ज्यादा भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग किया, जमीन पर डेढ़ करोड़ की बने इस भवन में लग्जरी सुविधाएं जरूरतमंदों के लिए हैं। होटल की तरह ही सेपरेट रूम भी मिलेंगे। संस्था मरीजों व उनके अटेंडेंट्स से किसी भी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं करेगी। समाजसेवा के लिए यह काम किया है सुदर्शन सेवा संस्थान ने।