Breaking News

बैंक मेनेजर ही निकला बैंक कैश चोर !

कुरावली बैंक मेनेजर ने रची बैंक के केश को हजम करने की साजिश। वसूली करके लोटने के बजाय रच दिया धोके का ये जाल, जिसे सुलझाते हुए कुरावली पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज। वही कुरावली थाने पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू हो कर बताया पूरा मामला।

8 नवंबर को मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र सुजरई जीटी रोड पर स्थित बंधन बैंक के मेनेजर विजय प्रताप सिंह पुत्र जगन्नाथ प्रताप निवासी थाना घाटमपुर, कानपुर ने बैंक के कलेक्शन कैश को हजम करने के लिए एक जाल बुना। क्षेत्र से बैंक की किश्तों को ग्राहक से इखट्टा करके शातिर प्लानिंग के साथ पूरा ड्रामा तैयार कर लिया। जिसकी झूटी लूट की शिकायत करते हुए कुरावली थाने में शिकायत की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मोहर सिंह, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह सिरोही ने जब गहनता से तपतीश की तो बैंक मेनेजर पर ही शक की सुई पहुंची। पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाई और सख्त प्रश्न किए दो मेनेजर ने अपना जुर्म कुबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर धारा 406, 420, 411, 182 में जेल भेज दिया।

क्या खुलासा किया पुलिस अधीक्षक ने

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बैंक के कैश की चोरी को लेकर खुलासा किया कि बंधन बैंक मेनेजर के मन में कलेक्शन कैश को लेकर लालच आ गया था। जिसको लेकर उसने लूट का झूटा जाल बुना जिसे पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया। मेनेजर ने इस मामले को कबूल लिया है और हजम किए बैंक के केश 1 लाख 5 सौ बरामद कर लिए गए है।