Breaking News
(बांग्लादेश )
(बांग्लादेश )

शाकिब की फिफ्टी से बांग्लादेश का पलटवार(बांग्लादेश )

भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश (बांग्लादेश ) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में 5 बदलाव किए गए हैं. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. तिलक मैच से वनडे डेब्यू कर रहे हैं. टीम इंडिया पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
शाकिब की फिफ्टी, बांग्लादेश का स्कोर 124/4
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने फिफ्टी जड़कर टीम की शानदार वापसी करा दी है. शाकिब ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे में शाकिब का यह 55वां अर्धशतक है.

बांग्लादेश ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. कप्तान शाकिब अल हसन और तोहिद हॉर्डी क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बैटर पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाने में जुटे हैं. बांग्लादेश ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं.
मेहदी हसन मिराज को अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. अक्षर ने मेहदी को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेजा. मेहदी ने 28 गेंदों पर 13 रन बनाए.

बांग्लादेश ने जल्दी जल्दी अपने 3 विकेट गंवा दिए. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की जोड़ी मोर्चे पर है. शुरुआती 10 ओवर में बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. शाकिब और मेहदी हसन मिराज की जोड़ी मोर्चे पर है.

: बांग्लादेश ने 29 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. अनामुल हक को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. अनामुल 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश ने 28 के कुल स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया.

बांग्लादेश ने 15 के कुल स्कोर पर अपने दोनों आपेनर्स के विकेट गंवा दिए हैं. लिटन दास को शमी ने जबकि डेब्यूटेंट तंजीद हसन को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा. तंजीद 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली सफलता दिलाई. शमी ने पारी की तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास को बोल्ड कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. लिटन 2 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके.
टीम इंडिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डाला. पहली गेंद पर तंजिद हसन ने हसन ने चौका जड़ा. 5वीं गेंद पर एक रन लिया. लिटन दास अंतिम गेंद पर रन नहीं बना सके. ओवर में कुल 5 रन बने.

20 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में विकेट भी ले चुके हैं. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में गेंदबाजी मिल सकती है. प्रेमदासा की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है.

बांग्लादेश के खिलाफ भी श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. यानी वे अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उनके बैक में परेशानी है. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार एशिया कप 2023 में उतर रहे हैं.
: बांग्लादेश टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव किया गया है.

बांग्लादेश की प्लेइंग-XI: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, एनामुल हक, शाकिब अल हसन, तौहिद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहंदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम अहमद, मुस्फिजुर रहमान.

टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 5 बदलाव किए हैं. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है.

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. प्लेइंग-11 में 5 बदलाव किए गए हैं. विराट कोहली से लेकर हार्दिक पंड्या यह मैच नहीं खेल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अब तक एशिया कप में खेलने का मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ मैच से तिलक वर्मा डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में तिलक टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को वनडे कैप दी. तिलक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते
: बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है. वे वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज से टी20 डेब्यू किया था. आईपीएल में तिलक पिछले 2 सीजन से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. लेकिन टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 वनडे की बात करें, तो भारतीय टीम को 3 मैच में जीत मिली है. बांग्लादेश की टीम भी 2 मैच जीतने में सफल रही है.
बांग्लादेश का ये एशिया कप में आखिरी मैच है. वो जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करना चाहेगा. बांग्लादेश ने सिर्फ एक ही मैच जीता है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को ग्रुप स्टेज में 89 रन से हराया था.

टीम इंडिया ने बांग्लादेश से 2015 से अबतक बांग्लादेश से दो वनडे सीरीज गंवाई है. हालांकि, इस दौरान मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत बांग्लादेश से एक भी मैच नहीं हारा है.
शुभमन गिल भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खास मुकाम हासिल कर सकते हैं. वो इस साल वनडे में 1 हजार पूरे करने वाले पहले बैटर बन सकते हैं. गिल इससे 96 रन दूर हैं.