Breaking News
डिप्टी सी.एम

डिप्टी सी.एम व स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं

हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज में दवाइयों का टोटामजबूरी में बाहर से दवाएं खरीद रहे मरीज । केंद्र की मोदी सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज और दवाइयां उपलब्ध कराने को लेकर जहां लगातार काम कर रही है।और करोड़ों रुपए का बजट आवंटित कर गरीबों को अच्छा सस्ता इलाज देने का वादा भी किया जा रहा है।सरकार की तरफ से लेकिन जिम्मेदार सरकार के अरमानों पर पानी फेरने में कोई कसर छोडऩा नहीं चाहते जिसका जीता जागता उदाहरण है हरदोई जनपद का मेडिकल कॉलेज।

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जो कि वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उनके जनपद के जब हालात है तो अन्य जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या हालात होंगे यह समझना जरूरी है। आपको बताते चलें जनपद में जिला चिकित्सालय को समाप्त कर उसके स्थान पर नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण सरकार के द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में अवस्थाएं इस कदर हावी है। कि यहां इलाज के नाम पर लूट घसोट कमीशन खोरी दलाली अनवरत जारी है। जिम्मेदारों के यह हालात है कि वह अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालते नजर आ रहे हैं।

आधी-अधूरी जानकारी के साथ आए अफसरों को डीएम ने फटकारा

इस पूरे मामले पर सी. एम.एस. से बात करने पर उनका कहना है। कि ना हीं हमारे पास बजट है। और ना ही कोई पावर जिसके चलते हम बाहर से लिखी जा रही दवाइयों पर रोक लगा सके। वही इस पूरे मामले पर फोन से संपर्क करने पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य वाणी गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना है। पूरे प्रकरण की जानकारी सीएमएस जे एन तिवारी देंगे जबकि जे एन तिवारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आये इस मामले में प्राचार्य से जवाब मांगने की बात कर रहे हैं। इधर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है।और वहीं इनकी लापरवाही व खाउ कमाऊ नीति के चलते आम जनमानस परेशान है।

और मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान उठा रहा है। सरकार के वादों की पोल खोलती यह तस्वीरें यह बताने के लिए काफी है।उनकी लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब यह देखना होगा इन सबके बावजूद सरकार की तरफ से इन जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की जाती है।जिससे भविष्य में आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।