Breaking News
(team)
(team)

बाप रे बाप! इतनी खूंखार टीम(team)

आईसीसी महिला टी20 विेश्व कप के 8वें एडिशन के विजेता का फैसला हो चुका है. इस टूर्नामेंट में राज करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम (team)team ने एक बार फिर से ट्रॉफी अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेथ मूनी के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम शुरुआती झटकों से उबरते हुए पारी को संभाला. ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक छोर के थामे रखा और लगातार रन बनाती रही. 61 रन के स्कोर पर उनको मेगन शुट्ट ने lbw कर रास्ते से हटाया. इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन तक ही पहुंच पाई.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया. उन्होंने ग्रुप मुकाबलों में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को हराते हुए टॉप किया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को धूल चटाते हुए लगातार सातवें फाइनल में कदम रखा और मेजबान को 19 रन से हराते हुए अपना छठा टी20 विश्व कप जीता
यह ऑस्ट्रेलिया के खिताब की डबल हैट्रिक है. इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में लगातार टी20 विश्व कप ट्रॉफी को अपने नाम किया था. 2016 में वेस्टइंडीज ने उसे हराते हुए इस पर कब्जा जमाया था. इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 2018, 2020 और अब 2023 में इस खिताब को अपने नाम कर डबल हैट्रिक पूरी कर ली.
ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप जीतने के मामले में बाकी टीमों को काफी आगे निकल चुकी है. अब खेले गए कुल 8 एडिशन में से 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने ही इसे जीता है. एक बार इंग्लैंड की टीम तो 1 बार वेस्टइंडीज को इसे हासिल करने में कामयाबी मिली थी.
R