Breaking News

‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का कर लिया तमगा हासिल,चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई

New Delhi:रिलीज के तीन हफ्तों में ही दुनिया भर में डेढ़ अरब डॉलर (12800 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार दुनिया भर में कर चुकी निर्माता, निर्देशक जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 24वें दिन की कमाई और 25वें दिन की एडवांस बुकिंग मिलाकर 373.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये कमाई तीन साल पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की 372.22 करोड़ रुपये की कमाई से आगे निकल गई है। फिल्म के भारतीय भाषाओं के संस्करणों की कमाई बेहतरीन रही है। खासतौर से फिल्म के हिंदी संस्करण को उत्तर भारतीय दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।

जोशीमठ भू धंसाव मामले पर पीएमओ में हो रही है हाई लेवल मीटिंग,नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य भी हुए शामिल
फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में प्रवेश कर गई है। सोमवार को फिल्म के शानदार 25 हफ्ते पूरे हो जाएंगे। फिल्म ने रिलीज के चौथे शुक्रवार को भारत में चार करोड़ रुपये, चौथे शनिवार को 6.05 करोड़ रुपये और चौथे रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 8.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिलीज के पहले हफ्ते में 193.60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म टिकटों के दामों में कमी आने के बावजूद टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।