Breaking News
( बर्फ के लिए) 
( बर्फ के लिए) 

बर्फ के लिए मशहूर है औली( बर्फ के लिए) 

चमोली. बर्फ के लिए ( बर्फ के लिए)  मशहूर औली अपनी खूबसूरती से सभी पर्यटकों को अपनी ओर खींचने का काम करता आ रहा है और यही कारण है कि देश भर से सभी पर्यटक यहां स्कीइंग का आनंद लेने जरूर पहुंचते हैं लेकिन अब औली को स्कीइंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं जिसके लिए पूरा प्लान भी तैयार कर लिया गया है जिसे ग्राउंड 0 पर उतारने का काम औली विकास प्राधिकरण करेगा.

दरअसल, चमोली जिले का औली हमेशा ही देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी स्कीइंग के लिए पर्यटकों को पहाड़ों की ओर खींचता है जिसे देखते हुए सरकार ने औली के विशेष विकास के लिए योजना बनाई है. और इसी के तहत मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है.

इसके लिए सरकार ने औली का स्कीइंग डेस्टिनेशन प्लान और उसके क्रियान्वयन के लिए प्राधिकरण गठन का निर्णय लिया है. यह प्राधिकरण पर्यटन विभाग के अंतर्गत बनाया गया है. किसी क्षेत्र में पर्यटन व्यवस्था संबंधी सेवाओं में सुधार के लिए समय समय पर उत्तराखंड विशेष क्षेत्र अधिनियम के तहत राज्य सरकार की ओर से विशेष पर्यटन विकास क्षेत्र घोषित किया जाता है.

औली से गोरसों तक रोपवे बनने से विकसित होगा गोरसों

औली से तीन किलोमीटर दूर गोरसों बुग्याल है जो साल भर अपनी सुंदरता को बरकरार रखता है और बर्फ गिरने पर यह अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. लेकिन अब गोरसों में रोपवे बनने के बाद यहां भी स्कीइंग, आइस स्केटिंग जैसे खेल हो सकेगे. हालांकि यह मात्र अभी प्रतावित है.

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने बताया चूंकि चमोली जिले का औली विश्व प्रसिद्ध और लोकप्रिय स्कीइंग गंतव्य स्थल है. इसलिए औली को स्कीइंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है. जिसे धरातल पर उतारने का काम औली विकास प्राधिकरण करेगा.