Breaking News
  (एशिया कप )
  (एशिया कप )

एशिया कप   (एशिया कप )की शुरुआत कब हुई थी?

एशिया कप: एशिया कप  (एशिया कप ) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त से होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा जल्द होने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए मेजबान टीम के अलावा बांग्लादेश ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है. हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार कब हुआ था? और अभी तक किस टीम ने सबसे ज्यादा पर ट्रॉफी पर कब्जा किया है, भारत कितनी बार चैंपियन बना है. आइए जानते हैं सबकुछ.

एशिया कप टूर्नामेंट के मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इस टूर्नामेंट के कई मुकाबले श्रीलका में शिफ्ट हो गए. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जांएगे. इनमें से 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. पाकिस्तान की टीम अपने सभी लीग मैच पाकिस्तान में खेलेगी. हालांकि भारत के खिलाफ वह श्रीलंका में भिड़ेगी.

भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 2 सितंबर को होगा. एशिया कप पहली बार साल 1984 में आयोजित किया गया था. उसके बाद से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 15 एडिशन आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें से भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब पर कब्जा किया है जबकि श्रीलंका ने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की. पाकिस्तान 3 बार चैंपियन बन चुका है.
एशिया कप के पिछले 15 एडिशन के इतिहास में नजर डालें तो सिर्फ 3 टीमें ही चैंपियन बनी हैं. बांग्लादेश की टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही है लेकिन खिताब अभी तक उससे दूर है.
इस बार एशिया कप 2023 में नेपाल की टीम पहली बार शिरकत करेगी. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब अपने नाम किया है. भारत ने आखिरी बार 5 साल ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी पांच साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी.
एशिया कप मौजूदा सीजन में वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा. इससे पहले यह टी20 फॉर्मेट में भी खेला जा चुका है. 1984 से लेकर 2014 तक इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. साल 2016 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ जहां भारत चैंपियन बना था. पिछली बार यानी साल 2022 में भी यह टी20 फॉर्मेट में खेला गया था.
पाकिस्तान को 15 साल बाद एशिया कप की मेजबानी मिली है. उसने आखिरी बार साल 2008 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया था. तब श्रीलंका ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. टूर्नामेंट के पिछले 15 एडिशन की बात करें तो सिर्फ 4 बार ऐसे मौके आए हैं जब मेजबान टीम ने खिताब अपने नाम की, जिनमें भारत और श्रीलंका शामिल हैं.