Breaking News
उत्तर रेलवे

महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल का लखनऊ आगमन

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर प्रगतिशील विभिन्न प्रकार के विकास तथा निर्माण कार्यों एवं रेल परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन तथा राज्य सरकार के साथ सामंजस्य द्वारा पूर्ण किये जाने वाले रेल कार्यों एवं परियोजनाओं के यथासमय समापन सहित संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ I

इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज प्रथम दिवस महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से भेंट की एवं राज्य सरकार एवं रेलवे के आपसी सामंजस्य एवं सहयोग द्वारा पूर्ण किये जाने वाले रेल कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया I इसी क्रम में महाप्रबंधक ने मुख्य सचिव ,उत्तर प्रदेश सरकार श्री दुर्गा शंकर मिश्रा से भी भेंट की एवं उन्हें अयोध्या स्टेशन भवन के नवनिर्माण, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेलखंड के दोहरीकरण, रोड ओवर ब्रिज सहित अन्य परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा राज्य सरकार की ओर से इन समस्त कार्यों के सुचारू संपादन हेतु रेलवे को आश्वासन दिया ,साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पुलिस महानिदेशक, उ. प्र., डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान से भी भेंट की एवं डायल 112 के कार्यालय का अवलोकन किया एवं वहां की कार्यप्रणाली से अवगत हुए I

अपरान्ह महाप्रबंधक ने मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में पहुंचकर सर्वप्रथम मंडल द्वारा प्रस्तुत संरक्षा प्रेजेंटेशन एवं 16 स्टेशनों पर मैकेनिकल इंटरलॉकिंग बदले जाने से सम्बंधित S&T विभाग द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया, इसके उपरान्त आर.वी एन.एल.एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त वार्ता करते हुए रेल दोहरीकरण की दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा अपने सुझाव एवं निर्देश दिए I