Breaking News
anti-coronavirus

anti-coronavirus : बच्चों के कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू…

उन्नाव। anti-coronavirus : बच्चों के कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू… पांच से बारह वर्ष तक के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का निर्णय होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक शासन का आदेश नहीं आया है। प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहाकि माइक्रो प्लान बनाने के लिए बच्चों का चिन्हांकन कराया जा रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर सरकार हर वह कदम उठा रही है, जिससे आम लोगों को बीमारी से बचाया जा सके।

Campaign : बांगरमऊ में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, जाने पूरी खबर

अभी तक 12 वर्ष से अधिक वाले अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को कारोनारोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। अब पांच से बारह वर्ष तक के बच्चों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी गई। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक कोई शासनादेश नहीं आया है लेकिन पांच से 12 वर्ष की आयु वाले बच्चों का चिन्हांकन करना शुरू कर दिया है।

anti-coronavirus : लेकिन पांच से 12 वर्ष की आयु वाले बच्चों का चिन्हांकन करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जिले में पांच से 12 वर्ष आयु वर्ग के लगभग पांच लाख से अधिक बच्चे होंगे। शासनादेश और गाइड लाइन आने के बाद माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण शुरू कराया जाएगा।

 

फंदे से लटका मिला युवक का शव, मारकर लटकाने की चर्चा

उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरहली निवासी दीपू (38) पुत्र बेचेलाल का उसकी पत्नी रानी से 15 दिन पूर्व विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी सदमपुर गांव स्थित अपने मायके चली गई थी। बीते एक सप्ताह पूर्व युवक का इसी बात को लेकर उसके साले से झगड़ा हुआ था। बुधवार सुबह उसका शव उसके साले के खेत में लगे अमरूद के पेड़ में गमछे के सहारे लटकता मिला।

डीआइओएसः appointment पाने तक राष्ट्रीय माध्यमिक स्कूलों में…..

खेत पर काम करने जा रहे किसानों ने उसका शव देख स्वजन को सूचना दी। स्वजन के अनुसार मृतक के दो बेटियां है। वहीं, ग्रामीणों में युवक को मारकर लटकाए जाने की चर्चा बनी रही। पिता बेचेलाल ने परियर चौकी में घटना की तहरीर दी। परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।