Breaking News

चौ.देवीदयाल कॉलेज में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

किशनी, चौधरी देवी दयाल इंटर कालेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सोमवार को कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक ब्रजेश कठेरिया व सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सरसों तोड़ने का झूठा आरोप लगाकर मारपीट कर किया घायल,रिपोर्ट दर्ज

कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में छात्राओं ने जम कर धमाल मचाया। बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया कारगिल शैहीद नाटक लोगों द्वारा बहुत सराहा गया,इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गुरु को सबसे बड़ी खुशी तब होती है,जब उसके शिष्य जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि के साथ सफल होता है। गुरु का आशीर्वाद जीवन में सबसे बड़ा आशीर्वाद है। जिस व्यक्ति ने गुरु का आशीर्वाद लेकर के अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ा है, उसने मंजिल अवश्य प्राप्त की होगी। उन्होंने कहा कि कंपीटिशन के जमाने में लक्ष्य तयकर नियमित अध्ययन जरूरी है। खुद को कभी कमजोर न समझे। समय को पहचाने, जिसने समय की कीमत को समझकर पढ़ाई की, वह विद्यार्थी जीवन में निश्चित ही उच्च पद हासिल करने में सफल होगा। इसके बाद कालेज के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक, रंगारंग, धार्मिक तथा महापुरुषों के स्वरूपों में मनमोहक प्रस्तुति दीं। बच्चों ने एकल और ग्रुप डांस प्रस्तुत किए। भगवान श्रीकृष्ण, राधा, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण तथा विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूप में बच्चे बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर स्कूली छात्राओं द्वारा ऐसे गीत प्रस्तुत किए गए की लोगों की आंखे नम हो गई। इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक मुकुल यादव ने सभी का शाल माला पहनाकर स्वागत किया,कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीतकार बलराम श्री वास्तव ने भी काव्य पाठ किया,इस मौके पर कालेज संस्थापक अवधेश यादव,रामपाल यादव,धर्मेंद्र यादव,जयवीर यादव,प्रशांत यादव,डैनी यादव,नीरज पाल,राजेश शाक्य,अभिलाख यादव,चंद्रकेश यादव, अजय तिवारी,अमित यादव,आलोक यादव,अंजली चौहान,सुषमा,बॉबी यादव,सोनू यादव,उपदेश यादव,सिंटू शाक्य,अनिता शर्मा,अमन चौहान,शिवा मिश्रा, अजय पाल, आदि मौजूद रहे।